6 सीटों पर मानेंगे मुकेश सहनी

बिहार ब्रेकिंगः 2019 से पहले राजनीतिक दलों के लिए जो सबसे बड़ी मुश्किल है वो है सीटों की शेयरिंग। शायद यही वजह है कि 2019 का वक्त करीब आने के बावजूद सीट शेयरिंग को लेकर किसी भी राजनीतिक खेमे चाहे वो महागठबंधन हो या एनडीए फैसला नहीं हुआ है। एनडीए के अंदर सीटों की खींचतान तो जगजाहिर है। सहयोगी उपेन्द्र कुशवाहा बगावत की हद तक नाराज है। अब सन आॅफ मल्लाह के नाम से मशहूर विकासशील इंसाफ पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने आगामी लोकसभा चुनाव में किसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए शर्त रख दी है. उनका कहना है कि वह किसी गठबंधन या पार्टी के साथ समझौता कर सकते हैं, लेकिन उन्हें छह सीटें चाहिए. यानी लोकसभा चुनाव में उन्हें जो छह सीटें देगा, उसके साथ ही वह समझौता करेंगे.
गुरुवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि वह अपनी शर्त से कोई समझौता नहीं करेंगे. चाहे किसी साथ कोई गठजोड़ हो या नहीं. अगर कहीं बात नहीं बनती है, तो उनका वीआईपी दल अपने बलबूते पर 40 में अधिकांश सीटों पर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में निषाद समाज की 21 उपजातियां हैं, जिनकी आबादी 14 फीसदी है. ऐसे में छह सीटों पर हक बनता है.
इसके अलावा 20 लोकसभा क्षेत्रों में निषाद आरक्षण रैली होने जा रही है. पहले चरण में 7 दिसंबर को सुपौल, 10 दिसंबर को बगहा, 12 को खगड़िया, 15 को भागलपुर और 17 दिसंबर को अररिया में रैली का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद फरवरी में 15 अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी पार्टी रैली करेगी.