रिपोर्ट- मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-मंगलवार की देर रात्रि टाउन थाना क्षेत्र के ढांड गांव के समीप शराब कारोबारी व बालू माफियाओं के खिलाफ एसडीओ लाखिन्द्र पासवान के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया जा रहा था।सर्च अभियान में सदर थानाप्रभारी संजय विश्वास और उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार सहित दर्जनों पुलिस जवान शामिल थे। तभी जमुई-लखीसराय मुख्य पर टाउन थाना क्षेत्र के मँझवे गांव के समीप तीव्र गति से जा रही स्कार्पिओ वाहन को उत्पाद पुलिस द्वारा रुकवाया गया।जब वाहन की गहन जांच की गई तो स्कार्पिओ वाहन से युवक के चिल्लाने की आवाज़ सुनाई दी।तब फौरन पुलिस ने स्कार्पिओ वाहन का गेट खुलवाकर युवक को अपने कब्जे में लेते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया।
शराब खरीदने का बहाना बना कर अजय को बुलाया था अपहरणकर्ता
बताया जाता है कि आरोपी बिहार के हाजीपुर निवासी अजय कुमार सिंह के पुत्र रजनीश कुमार,नरेश राय के पुत्र सन्नी कुमार और विनय कुमार तीनों मिलकर मंगलवार की देर रात्री लगभग साढ़े 10 बजे आसनसोल के चंदमारी मोहल्ले निवासी स्व:गणेश साह के पुत्र अजय कुमार को शराब लेने का बहाना बना बुलाया और जबरन स्कार्पिओ में बैठा कर ले जाने लगा।जब युवक ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई।जब कुछ दूर आसनसोल से बाहर निकल गया तो अपहृत युवक को पता चला कि मुझे अपहरण कर लिया गया है।जब स्कार्पिओ वाहन जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के ढंड गांव के समीप पहुँची तो पुलिस द्वारा रुकवाया गया।वाहन की तलाशी के दौरान अपहृत युवक को बरामद किया गया।
आसनसोल से युवक को अगवा कर ले जाया जा रहा था हाजीपुर
इस सम्बंध में अपहरणकर्ता रजनीश कुमार ने बताया कि दो वर्ष पहले दो लाख रुपये अजय कुमार को दिया था जो वापस नहीं कर रहा था जिस वजह से उसे उठा कर हाजीपुर लेकर जा रहे थे।लेकिन अपहृत युवक की माने तो उसका आरोपी के साथ किसी भी तरह का सम्बंध नहीं था।आरोपी बचने के लिए झूट बोल रहा है।अपहृत युवक ने बताया कि मुझे जबरन स्कार्पिओ में बैठा कर हाजीपुर ले जाया जा रहा था।और रास्ते में पैसों की डिमांड करते हुए मारपीट भी करता था।आरोपी पैसों की डिमांड में नुकशान की बात कहते हुए भरपाई करने की बातें कर रहा था।
अपहरणकर्ता शराब का करता था कारोबार
अपहृत अजय कुमार ने बताया कि वह आसनसोल स्थित औप-शॉप नामक शराब की लाइसेंसी दूकान चलाता था।जिस दूकान से रजनीश कुमार होंडा एमेज कार से दो बार शराब खरीदकर ले गया था।जिससे जान-पहचान हुई थी।आगे अपहृत युवक ने बताया कि मंगलवार की रात्री रजनीश कॉल करके बुलाया और नये स्कार्पिओ वाहन के अंदर बने बॉक्स को देखने के लिए कहा था कि कितना शराब जा सकता है।तब अजय आरोपियों के झांसे में आकर दूकान को खुले छोड़कर देखने चला गया था।तभी मौका देखते ही अपहरणकर्ता ने अजय को अगवा कर लिया।
घटना के सम्बंध में सदर थाना प्रभारी संजय विश्वास ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि एसडीओ लाखिन्द्र पासवान के नेतृत्व में बालू माफियाओं के खिलाफ सर्च अभियान चलाई जा रही थी।इसी बीच लगभग ढाई बजे रात को तीव्र गति से स्कार्पिओ वाहन जा रही थी जिसे रुकवा कर तलाशी ली गई।जिस दौरान युवक चिल्लाने लगा।तब आरोपियों को हिरासत में लेकर युवक से पूछ-ताछ की गई।उसके बाद युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई।आगे थाना प्रभारी ने बताया कि जाँच की जा रही है जाँच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।