बिहार ब्रेकिंग
सीवान से बीजेपी के सांसद ओमप्रकाश यादव और सीवान से हीं बीजेपी के एमएलसी टुन्ना पांडेय के बीच के रिश्ते तल्ख रहे हैं। दोनों के बीच मतभेद सामने आते रहे हैं। बीजेपी के इन दो नेताओं की आपसी लड़ाई कई बार खुलकर सामने आती रही है। अब इस लड़ाई ने इतना बड़ा रूप ले लिया है कि मामला थाने तक जा पहुंचा है। दरअसल एमएलसी टुन्ना पांडेय ने सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी के ये दोनों नेता आपस में भिड़ते रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी एक दूसरे पर छींटाकशी करते रहे हैं। दरअसल, मंगलवार को एक बार फिर सीवान के बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडेय ने सीवान के सांसद पर एक गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि उनको सीवान बीजेपी सांसद ओमप्रकाश यादव द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी इनको उस वक्त मिला जब ये सोमवार को दिल्ली से सीवान आ रहे थे। सीवान आने के दौरान ही फोन आया और ये धमकी मिला की अगर ओमप्रकाश यादव का विरोध करना आपने नहीं छोड़ा तो आपको जान से हाथ धोना पड़ेगा। इस मामले की जानकारी एमएलसी टुन्ना जी पांडेय ने लिखित रूप में सीवान एसपी को को दी है। शिकायत के बाद इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। टुन्ना पांडेय के आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस की जांच के बाद हीं पता चल पाएगा लेकिन इतना जरूर है कि भाजपा के इन दो नेताओं के बीच की लड़ाई खुलकर सामने आ चुकी है। सीवान से बीजेपी के इन दो नेताओं के बीच के आपसी रिश्तों में कितनी खटास है यह साफ हो चुका है।