बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय
बिहार में शराबबंदी तो आधिकारिक रूप से बिहार सरकार ने कर दी लेकिन आए दिन बिहार के चप्पे चप्पे पर शराब उपलब्ध है। लोगों को सामान्य से कुछ अधिक रुपए खर्च करने पर यह बहुत ही आसानी से मिल भी जाता है। आए दिन पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में शराब जब्त भी की जाती रही है लेकिन बावजूद इसके इसकी तस्करी में और अवैध धंधे में कोई कमी नहीं आई। सोमवार को बेगूसराय पुलिस को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई और बेगूसराय की पुलिस ने बेगूसराय ही नहीं बल्कि बिहार के एक बहुत ही बड़े शराब माफिया को गिरफ्तार किया। शराब माफिया है बेगूसराय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के अनुसार कुख्यात शराब माफिया भोला महतो का शराबबंदी के पूर्व तक छोटा मोटा ट्रांसपोर्ट का धंधा था जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। लेकिन शराबबंदी के बाद जहां शराब व्यवसाय से जुड़े लोग बर्बाद होने की बात कर रहे थे तो वहीं भोला सातवें आसमान की ऊंचाई पर उड़ान भरने लगा। शराबबंदी के करीब छः माह बाद भोला महतो ने अपने ट्रांसपोर्ट के धंधे को बनाया अवैध शराब तस्करी करने का हथियार और जी जान से लग गया शराब की तस्करी में।
वह दूसरे राज्यों से शराब बिहार में लाता था और मोटा मुनाफा लेकर बेचता था। एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान के बताया कि गिरफ्तारी के वक्त भोला महतो की क्रेटा गाड़ी से लगभग डेढ़ किलो गांजा भी बरामद हुआ जो कि यह साबित करता है कि भोला महतो एक बहुत बड़ा शराब माफिया नहीं था बल्कि उसे नशे का सौदागर कहा जाए तो बेहतर होगा। पुलिस को भोला महतो के पास से करीब दस लाख रुपये भी बरामद हुए वहीं पूछताछ के दौरान भोला महतो ने बताया कि उसने अवैध शराब के धंधे से बेगूसराय के लोहियानगर में जमीन लेकर घर भी बनाया। पूछताछ के दौरान उसके निशानदेही पर पुलिस ने उसके ससुराल में भी छापा मारा जहां से करीब बीस लाख रुपये और भारी मात्रा में सोने और चांदी के जेवर भी बरामद किए गए। इतना ही नहीं भोला महतो ने पूछताछ के दौरान कई बड़े लोगों का भी नाम लिया है जिसपर पुलिस अनुसंधान कर रही है। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि भोला महतो की गिरफ्तारी से बेगूसराय ही नहीं बिहार के कई जिलों में अवैध शराब व्यापार के सूत्र मिल सकते हैं जिसे पुलिस को ध्वस्त करने में आसानी होगी। वहीं पुलिस भोला महतो के शराब के रुपये से अर्जित संपत्ति के अधिहरण की प्रक्रिया में भी जुट गई है।