बिहार ब्रेकिंगः खबर उस फैसले से जुड़ी है जिसका इंतजार लंबे समय से बिहार के तकरीबन 4 लाख नियोजित शिक्षक कर रहे हैं। बिहार के नियोजित शिक्षकों के ‘समान काम समान वेतन’ की मांग पर कल सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है। आपको बता दें कि इस मामले में पटना हाईकोर्ट पहले हीं नियोजित शिक्षकों के पक्ष में फैसला सुना चुकी है। हाईकोर्ट के फैसले को बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिसपर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही थी। बिहार के नियोजित शिक्षकों को लंबे समय से समान काम समान वेतन के फैसले का इंतजार था और कोर्ट के द्वारा अभी तक का कोई भी ऐसी तारीख निर्धारित नहीं की गयी थी और पिछली बार की सुनवाई में फैसला सुरक्षित रख लिया गया था लेकिन अब उम्मीद जगी है कि 4 दिसंबर को कोर्ट किसी नतीजे पर पहुंचेगा।
4 दिसंबर को जस्टिस अभय मनोहर सप्रे और जस्टिस यू यू ललित की बेंच इस मामले में फैसला सुना सकती है। यह बेंच सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर 8 में बैठेगी। बता दें कि लगभग 4 लाख नियोजित शिक्षकों के भाग्य का फैसला होने वाला है। अब सबकी निगाहें 4 तारीख के कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। आपको बता दें कि कॉज लिस्ट अभी जारी नहीं की गयी है। 3 दिसंबर को कॉज लिस्ट जारी होगी।