बिहार ब्रेकिंग: सियासत में अब यह रवायत सी हो गई है कि नेताओं पर घोटालों के आरोप लगते रहते हैं. देश में छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर के घोटालों की लंबी फेहरिस्त है. उतनी ही लंबी फेहरिस्त घोटालों के आरोप में जेल जाने वाली नेताओं की भी है. पंचायत से लेकर बड़े स्तर के नेताओं पर भी घोटालों के आरोप लगते रहते हैं. बिहार के नालंदा में घोटाले के आरोप में मुखिया की गिरफ्तारी हुई है. मामला गिरियक थाना क्षेत्र के चोरसुआ पंचायत का है. स्ट्रीट लाइट लगवाने में बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद पुलिस ने चोरसुआ पंचायत के मुखिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मुखिया पर स्ट्रीट लाइट लगवाने 500000 के गबन का आरोप हैं.