बिहार ब्रेकिंग
तलाक का टेंशन अब तेजप्रताप यादव पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के फैसले के बाद तेजप्रताप यादव लगातार अपने परिवार से भी नाराज बताये जाते हैं। वे लंबे वक्त से अपने घर नहीं गये हैं। यहां तक कि जब कई दिनों तक वृंदावन में रहने के बाद वे तलाक की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई के लिए पटना पहुंचे तब भी वे घर नहीं गये। उन्होंने लगातार अपने परिवार से भी दूरी बनाये रखी है। लेकिन तलाक का यह टेंशन अब उन पर भी भारी पर रहा है। अपनी हीं पार्टी में वे अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे हैं। राजद नेता उनसे किनारा करने लगे हैं। जिसदिन तेजप्रताप के तलाक याचिका पर पहली सुनवाई थी, उसदिन वहां राजद का कोई नेता मौजूद नहीं था। तेजप्रताप जब बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विधानसभा पहुंचे तो वहां भी राजद का कोई नेता मौजूद नहीं था। हालांकि तेजप्रताप लॉबी में थोड़ी देर बैठे रहे और फिर वापस घर ना जाकर अपने दोस्तों के साथ कार से निकल गए। ऐसे में लग रहा है कि तमाम परेशानियों को झेल रहा लालू परिवार तेजप्रताप के गुस्से ने पार्टी और लालू परिवार की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं। ऐसे में तेजप्रताप को लेकर अब पार्टी के नेताओं के रूख भी लगता है कि बदलने लगे हैं। दरअसल तेजप्रताप यादव किनारा करने के पीछे राजद नेताओं की मजबूरी यह भी हो सकती है कि तेजप्रताप यादव के साथ खड़े होने पर वे कहीं लालू परिवार के निशाने पर न आ जाएं और तलाक की टेंशन का लालू परिवार में जो गुस्सा है वे उसके कोपभाजन न बन जाएं।