बिहार ब्रेकिंग
बिहार के पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की पेशी आज बेगूसराय के मंझौल कोर्ट में की गयी। विदित हो कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में मंजू वर्मा के पति का नाम आने पर उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया फिर सीबीआई के छापेमारी के दौरान घर से अवैध हथियार मिलने के बाद दोनों पर आर्म्स एक्ट का मामला चल रहा था। चंद्रशेखर वर्मा 29 अक्टूबर से जेल में हैं वहीं पुलिस के काफी जद्दोजहद के बाद नाटकीय अंदाज में मंजू वर्मा ने मंझौल कोर्ट में सरेंडर किया था और 20 नवंबर से जेल में बंद हैं। आर्म्स एक्ट मामले को लेकर दोनों पति पत्नी का आज मंझौल कोर्ट में पेशी हुई। पेशी के दौरान मंजू वर्मा ने कहा कि उनका क्या कुसूर है जो उन्हें विगत 4 महीने से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेताओं से भी प्रताड़ित किये जाने के कारण बताएं। उन्होंने कहा कि मैं कुशवाहा समाज से हूं इसलिए मुझे परेशान किया जा रहा है। इधर मंजू वर्मा की पेशी को लेकर पुलिस ने कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है।