बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय
मिथिला और मगध के संगम पावन गंगा किनारे सिमरिया में विशाल साहित्यिक और आध्यात्मिक महाकुंभ की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। महाकुंभ में करोड़ों रुपये खर्च होने का अनुमान है वहीं देश और विदेशों से लाखों श्रद्धालु इस महाकुंभ में भाग लेने आ रहे हैं। महाकुंभ में आगामी दो दिसंबर से देश के प्रसिद्ध और विश्वविख्यात मोरारी बापू जहां एक तरफ रामकथा से श्रद्धालुओं के मन को एकाग्र करेंगे वहीं दूसरी तरफ सांस्कृतिक सह साहित्य सम्मेलन के द्वारा लोगों का मनोरंजन भी किया जाएगा। महाकुंभ स्थल पर आने वाले लोगों के बैठने, सोने, रहने और खाने का व्यापक प्रबंध किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम कथा वाचक मोरारी बापू शुक्रवार को ही सिमरिया पहुंच चुके हैं जहां शनिवार की संध्या महाकुंभ का उद्घटान करेंगे। और अगले दिन यानि रविवार की सुबह से आगामी 8 दिसंबर तक प्रतिदिन 9:30 से दोपहर 1:30 तक अपने अंदाज में रामकथा से लोगों को भगवान श्रीराम के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ संध्या 4:30 से रात्रि 10 बजे तक प्रतिदिन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश और विदेश के नामचीन हस्ती भाग लेंगे। इतना ही नहीं आयोजकों के अनुसार प्रतिदिन करीब बारह लाख लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है। अतिथियों के लिए स्विस कॉटेज बनाये गए हैं जिसमें हरेक सुविधा उपलब्ध होंगी। भव्य सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महाकुंभ को लेकर सिमरिया गंगा तट का नजारा किसी मॉडर्न शहर से कम नहीं दिख रहा है। रामकथा के लिए जो मंच और पंडाल बनाया गया है उसमें एकसाथ लाखों लोग बैठ सकते हैं और इतना ही बड़ा पंडाल सांस्कृतिक और साहित्यिक मंच के लिए बनाया गया है। वहीं महाकुंभ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी एकदम चाक चौबंद की जा रही है। पूरे महाकुंभ क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से निगरानी की जाएगी वहीं हजारों की संख्या में सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है।