
बिहार ब्रेकिंग
केंद्र सरकार के द्वारा यूपीए कार्यकाल के जीडीपी आंकड़ों को गलत बताने पर कांग्रेस ने भी तीखा पलटवार किया है। पलटवार करते हुए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को जीडीपी पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बहस भी कर सकते हैं। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता आंनद शर्मा ने कहा कि आजतक भारत के इतिहास में भारत सरकार या नीति आयोग ने जीडीपी के आंकड़े नहीं दी है। ये आंकड़े देश के सांख्यिकीय विभाग देती है। और मोदी सरकार सांख्यिकीय विभाग के आंकड़ों को गलत ठहराना चाहती है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को खुली चुनौती दी कि इसपर वो 11 दिसंबर के बाद जब चाहें मनमोहन सिंह के साथ बहस कर सकते हैं।
