
बिहार ब्रेकिंग

पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के फैसले के बाद राजनीतिक गतिविधियों से लगातार दूर रहे लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज अचानक विधानसभा पहुंच गये। शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन आज तेजप्रताप यादव बिहार विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेंगे। बता दें की तेजप्रताप यादव वैशाली के महुआ से राजद के विधायक हैं और शीतकालीन सत्र के तीन दिनों तक वे सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने नहीं पहुचे थे। आमतौर पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले और जब-तब अपनी बात बेबाकी से रखने वाले तेजप्रताप यादव गुरुवार को मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। तलाक की सुनवाई होने के बाद कोर्ट से बाहर निकलते ही मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेरकर सवाल दागना शुरू कर दिया। लेकिन, इस पर तेजप्रताप ने सिर्फ इतना कहा कि हम अपने फैसले पर अडिग हैं। किसी भी हालत में अपना फैसला नहीं बदलेंगे। पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के फैसले के बाद तेजप्रताप यादव लगातार अपने घर से दूर हैं और अपने परिवार से भी नाराज बताये जाते हैं। उन्हें मनाने की तमाम कोशिशें बेकार साबित हो चुकी है। तेजप्रताप ने कल ही यह स्पष्ट कर दिया था कि वे तलाक के फैसले पर अडिग है। कोर्ट ने तेजप्रताप की तलाक की अर्जी कल मंजूर कर ली थी। तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय 8 जनवरी को कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगी।