
बिहार डेस्कः सदन में आज बिहार शराबबंदी संशोधन विधेयक पारित हो गया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि निर्दोंष लोगों को बचाने के उद्देश्य से यह विधेयक लाया गया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में बताया कि निर्दोषों को बचाने के उद्देश्य से संशोधन विधेयक लाया गया है. साथ उन्होंने शराबबंदी के फायदे, समाज में आये बदलाव और संशोधन की जरूरत के बारे में विस्तार से सरकार का पक्ष सदन में रखा. उन्होंने कहा कि कानून को तार्किक तरीके से और धारदार बनाने के उद्देश्य से जरूरत को देखते हुए संशोधन किये जाने की आवश्यकता है. संशोधन के लिए लोक संवाद में भी जनता की बात सुनते हुए चर्चा की गयी. वहीं, विपक्ष ने वॉक आउट किया.सदन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू होने से सबसे ज्यादा फायदा सूबे के दलित, गरीब-गुरबा, अनुसूचित जाति-जनजाति और हाशिये पर चले गये लोगों को हुआ. जो लोग शराब पीने का पैसा नहीं रहने पर घर के सामान भी बेच देते थे, शराबबंदी लागू होने से उनके बच्चे अच्छे कपड़े पहनने लगे. आज उनके बच्चे स्कूल जा रहे हैं. उन्हें अच्छा खाना मिल रहा है. समाज के बड़े वर्ग को इसका फायदा हुआ है. गिने-चुने कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं
