
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में जेडीयू और राजद के बीच की सियासी लड़ाई और तेज हो चली है। एक तरफ विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ विपक्ष के हर वार का पलटवार जेडीयू खेमे से आ रहा है। कल बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्ष ने राजभवन मार्च निकाला था। इस राजभवन मार्च को लेकर जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है।जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी क्यों भूल जाते हैं कि आपके उपमुख्यमंत्री रहते आपके ही दल के विधायक राजभल्लभ यादव नाबालिक से बलात्कार के बाद कानून से बच नहीं सके। सुशासन का असर था जो राजबल्लभ को आत्मसमर्पण करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आपकी नियत पर अभी भी सवाल है। संजय ने कहा कि अपराध पर दोहरा मापदंड ठीक नहीं। ऐसा संभव नहीं कि रेप का आरोपी विधायक आपके घर में घंटो बैठा रहे, आपके दल में शामिल रहे और दूसरों की नियत पर सवाल उठाइये. उन्होंने कहा कि जिसकी नियत खराब होती है। उसकी नियति भी बिगड़ जाती है। आप और आपका परिवार उन्हीं परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। तेजस्वी को हाड़े हाथों लेते हुए संजय ने कहा कि राजनीति में आप जनसेवा की नियत से नहीं बल्कि स्वार्थ सिद्धि के लिए आये थे. नतीजा आपके सामने है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार साफ नियत से शासन करती है। कानून का राज, न्याय के साथ यही हमारी सरकार का संकल्प है। अपराध को लेकर सुशासन में केवल एक ही नीति है। कानून के मुताबिक दोषियों को सजा दिलाना। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि आपकी मुद्दा विहीन राजनीति पर तरस आता है। जिस मुजफ्फरपुर मामले पर हाय-तौबा मचाकर सदन के अंदर-बाहर फोटो सेशन करवा रहे, उसका संज्ञान नीतीश सरकार ने ही लिया था. जांच भी सरकार की पहल पर हुई और दोषियों पर कार्रवाई भी।