
बिहार ब्रेकिंग

बहुचर्चित बिहियां कांड मामले में आरा के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह एससी-एसटी एक्ट के विशेष न्यायाधीश आरसी द्विवेदी की अदालत में आज सजा सुनायी जाएगी। इससे पहले इस मामले पर अदालत ने 20 आरोपियों को दोषी करार दिया था और सजा के लिए आज की तारीख मुकर्रर की थी। इसी साल 20 अगस्त को बिहिया बाजार में एक महिला के साथ मारपीट कर निर्वस्त्र घुमाने को लेकर पीड़ित ने बिहिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा गया था कि उसके घर के समीप एक व्यक्ति का शव पड़ा था। इसकी सूचना थाने को देकर घर लौटने के दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर निर्वस्त्र कर दिया और उसे पीटते हुए पूरे बाजार में घुमाया। उसके घर को भी जला दिया गया। बाद में पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार चिह्नित आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। मालूम हो कि मामले में 20 आरोपित को दोषी करार दिया गया है। इनमें से पांच आरोपितों को पीड़ित महिला को निर्वस्त्र करने और अन्य 15 आरोपितों को आगजनी, तोड़फोड़ और दंगा फैलाने का दोषी करार दिया गया है।