
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने सीतामढ़ी में बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के लिए लगातार सरदर्द साबित हो रहे अपराधियों ने सीतामढ़ी में बाटा शोरूम के मैनेजर को गोली मार दी। गोली लगने के बाद गंभीर रूप से जख्मी मैनेजर राकेश कुमार को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। बेखौफ अपराधियों ने शहर के मेनरोड स्थित बाटा शो रूम के मैनेजर राकेश कुमार को गोली मार दी। देर रात तकरीबन 9.30 बजे मैनेजर राकेश कुमार जैसे ही शो रुम बंद कर बाहर निकले, दो युवकों ने उनसे उनका नाम पूछा। नाम बताते ही दोनों ने पिस्तौल निकाल उन्हें गोली मार दी। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उन्हें तीन गोली मारी। अचानक गोली चलने से वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोग घायल राकेश को लेकर सदर अस्पताल गए, लेकिन वहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया।