
बिहार डेस्क-रविशंकर

एसएसपी मनु महाराज ने हाजत से बंदी को भगाए जानें के मामले में अथमलगोला थानाध्यक्ष प्रभात शरण सहित 6 को निलंबित कर दिया हैं। अथमलगोला थाना क्षेत्र में पेट्रोल पाइप लाइन से बड़ी मात्रा में पेट्रोल चोरी का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले का उदभेदन करते हुये मुख्य आरोपी जनार्दन यादव को बीते मंगलवार को गिरफ्तार कर थाना लायी थीं। जनार्दन राय पुलिस को चकमा देकर थाना हाजत से भाग गया। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचना नहीं दी गयी। जब मामला एसएसपी के बात पहुंची तो गंभीरता से लेते हुये जांच ग्रामीण एसपी और बाढ़ एएसपी को दिया। पदाधिकारियों की जांच में थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई। रिपोर्ट आने के बाद बुधवार की देर शाम एसएसपी मनु महाराज ने अथमलगोला के थानाध्यक्ष प्रभात शरण सहित 6 को निलंबित करते हुये विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया हैं ।इसमें दारोगा मो सहराज अख्तर, राज किशोर पासवान, डीके सिंह, सअनि रामबालक पासवान, सिपाही विजय कुमार यादव शामिल हैं। वहीं संदिग्ध आचरण को लेकर गृह रक्षक इंद्रदेव यादव एवं चौकीदार संतोष पासवान के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी के पास अनुशंसा भेजा गया है। वहीं सअनि राम बालक प्रसाद सहित चार लोगों के बयान पर कांड संख्या 305 /18 दर्ज किया गया हैं। एसएसपी मनु महाराज की मानें तो भागा बदमाश जनार्दन यादव की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रहीं है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में इस तरह की लापरवाही किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।