
बिहार डेस्क-रविशंकर

घोसवरी निवासी 17 वर्षीय छात्र कोचिंग कर घर लौट रहा था, इसी दौरान तेजगति से जा रहे ट्रक ने मोकामा थाना के ठीक सामने उसे कुचल दिया। हालांकि थानाध्यक्ष ने ट्रक को खदेड़कर पकड़ने का दावा किया है और विधिसम्मत कार्रवाई तथा मुआवजे का भी भरोसा दिलाया परंतु लोगो ने मोकामा थाना पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद ग्रामीण मोकामा थाने में हंगामा करने लगे और थाना परिसर में जमकर पथराव किया, इस घटना से आहत ग्रामीणों ने मोकामा थाने को घण्टों रणक्षेत्र में तब्दील रखा। पथराव के दौरान एक जवान भी घायल हो गया। घोसवारी में ग्रामीणों ने एनएच 31 और 82 को भी घण्टों जाम किये रखा।