
बिहार ब्रेकिंग

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के चैथे दिन आज भी विपक्ष हंगामा कर सकता है। पांच दिनों का यह शीतकालीन सत्र हंगामे की भंेट चढ़ता दिख रहा है। पूर्व कला संस्कृति मंत्री सह राजद विधायक शिवचंद्र राम ने कहा कि हम जनता के मुद्दे सदन में उठा रहे हैं। हम किसानों की बात करते हैं, गरीबो की बात करते हैं। हमारे मुद्दों पर सदन में बहस नहीं होगा तो हंगामा तय है। सदन में पहले दो दिनों में एक भी सवाल नहीं पेश हो पाया। तीसरे दिन हंगामे के बीच अध्यक्ष की अनुमति से श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने औद्योगिक विवाद (बिहार संशोधन) विधेयक 2018 विधेयक पेश किया. हालांकि सदस्यों का संशोधन प्रस्ताव न ही पेश हुआ और न ही उस पर चर्चा हुई है. लगातार हंगामे को देखते हुए अनुमान है कि आज सदन में फिर से हंगामा हो सकता है। विधानपरिषद में भी कमोवेश यही स्थिति देखने को मिली। यहां भी राजद सदस्य राबड़ी देवी के नेतृत्व में सदन में जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण आरजेडी के पांच सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। हालांकि बाद में सभी विधायकों का निलंबन वापस ले लिया गया। वहीं, सदन की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी। राबड़ी देवी ने कहा, श्सरकार द्वारा हमारे पूरे परिवार को फंसाया गया है, लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं हैं।