
बिहार ब्रेकिंग

एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी से 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप जेडीयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय पर लगा है। आरोप के बाद इस पूरे मामले पर सियासत भी तेज हो गयी है। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है और आरोपी विधायक पर कार्रवाई की मांग की है। तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ ‘नीतीश जी आपका और आपके दल का असली गुंडई चरित्र खुलकर जनता के सामने आ रहा है। अब जल्दी से अपने गुंडे विधायक पर एफआईआर करवाईए नहीं तो आप मुझे जानते हैं ना? आपको छुपने नहीं दूंगा। ऐसे हीं मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड में मुंह छुपाते घुम रहे थे। अंतरात्मा बाबू अब अपने एमएलए को जेल में डलवाईए’।आपको बता दें कि जेडीयू के विधायक पप्पू पाण्डेय पर पटना के शास्त्रीनगर थाना में रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी अखिलेश कुमार जायसवाल ने विधायक पर रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया है। अखिलेश ने बताया कि 17 नवंबर को पटना में जब मैं उदयगिरी अपार्टमेंट स्थित अपने कार्यालय में बैठा तभी मेरे मोबाइल पर एक शख्स का फोन आता है, जो अपना नाम पंडित जी बताता है और कहता है कि मैं विधायक पप्पू पाण्डेय का ड्राइवर हूं। उसके बाद पंडित बोलता है कि आपको तुरंत विधायक जी ने अपने आवास पर बुलाया है। उसके बाद मैं भागे-भागे विधायक जी के आवास पर गया तो वहां पर उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि तुम्हारा बहुत सारा काम गोपालगंज में चल रहा है। मेरे सहयोग के बिना तुम वहां पर कोई काम नहीं करवा पाओगे, इसलिए तुम्हें बतौर रंगदारी पचास लाख रुपया देना होगा। अगर पैसा नहीं दिया तो तुम्हारी जान पर भी खतरा हो सकता है।