
बिहार ब्रेकिंग

आज 29 नवंबर है यानि वो तारीख है जिस दिन तेजप्रताप यादव के तलाक की अर्जी पर सुनवाई होनी है। तेजप्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए पटना के फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है जिस पर आज दोपहर बाद सुनवाई होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से अब यह जानकारी सामने आ रही है कि कोर्ट की सुनवाई के दौरान तेजप्रताप यादव कोर्ट में मौजूद रहेंगे। सुनवाई के लिए वे सड़क रास्ते से मथुरा से पटना आ रहें हैं। उधर ऐश्वर्या ने अबतक इस मामले को लेकर सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। लेकिन ऐश्वर्या के पिता चंद्रीका राय ने लालू फैमिली से दूरी बनाकर ये बताने की कोशिश की है ऐश्वर्या का परिवार भी अब बहुत कुछ सहेजने के मूड में नहीं है। आरेजडी के विधानमंडल की बैठक में चंद्रीका राय शामिल नहीं हुए थे. इस बात से ऐसी खबरें आने लगी। आज तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले पर पहली सुनवाई होनी है। और ऐसे में तेजप्रताप यादव को लेकर जो सस्पेंस था वो खत्म हो गया है। बहरहाल आज की सुनवाई के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि तेजप्रताप की अर्जी को कोर्ट मंजूर करती है या फिर खारिज करती है। लगातार कई दिनों से बिहार में तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक प्रकरण सुर्खियों में है।