
बिहार ब्रेकिंगः लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने यह स्पष्ट किया है कि अब पार्टी चिराग पासवान हीं संभालेंगे। चिराग पासवान का फैसला पार्टी का फैसला माना जाएगा। अभी चिराग पासवान पार्टी के संसदीय समिति के अध्यक्ष हैं। लेकिन रामविलास पासवान की इस घोषणा के बाद अब यह साफ है। कि भले हीं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान हों लेकिन पार्टी की कमान अब चिराग पासवान के हाथ में ही है।रामविलास पासवान ने कहा कि लोजपा की पिछली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की जो बैठक हुई थी उसमें फैसला हो गया था कि पार्टी का जो भी मामला है, सीट शेयरिंग का जो भी मामला है वह सब चिराग पासवान ही देखेंगे.

रामविलास पासवान ने कहा कि हम लोग बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिले थे और हमने अमित शाह को कह दिया था कि सीट शेयरिंग और भी अन्य विषयों पर चिराग पासवान ही बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान की सीट शेयरिंग पर बातचीत लगातार चल भी रही है. बता दें अब लगभग स्पष्ट हो गया है चिराग पासवान ही लोजपा में हर बड़ा फैसला करेंगे. एक तरह से उनको लोजपा की पूरी कमान सौंप दी गई है.