
बिहार ब्रेकिंगः लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की जो अर्जी कोर्ट में दाखिल की है उसपर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर तेजप्रताप आज सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद नहीं रहते तो उनकी अर्जी रद्द भी हो सकती है। दोपहर दो बजे इस तलाक की अर्जी पर सुनववाई होनी है।ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव फैमिली कोर्ट में अपनी हाजिरी लगाएंगे. ऐसी परिस्थिति में अगर ऐश्वर्या भी पहुंचती हैं तो वह भी अपना पक्ष रह सकती हैं. जानकारों की मानें तो तेज प्रताप को पत्नी एश्वर्या से पीछा छुड़ाना आसान नहीं हैं.

दरअसल, हिंदू मैरेज एक्ट के प्रावधानों के अनुसार, तलाक के लिए कम से कम शादी की अवधि एक साल तक होनी चाहिए. बहुत कम ऐसे मामले हैं, जिनमें एक साल के पहले तलाक हुए हैं. ऐसे में तेज प्रताप को इतनी आसानी से कोर्ट से तलाक नहीं मिल सकता.वहीं, तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी में पत्नी के साथ तालमेल की कमी और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. लेकिन उन्हें इसे कोर्ट में साबित करना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने हिंदू मैरेज एक्ट के 13 (1) (1।) के तहत फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है. हालांकि, जाने-माने वकील नरेश दीक्षित ने बताया कि तलाक को लेकर हिंदू मैरेज एक्ट में कई आधार बनाए गए हैं. इसके अलावा तलाक में मेंटेनेंस को लेकर भी कई तरह के प्रावधान हैं. उन्होंने कहा कि तलाक के ज्यादातर मामलों में शादी का एक साल होना जरूरी है. केवल विशेष परिस्थिति में ही तय समय सीमा में छूट दी जाती है. लंबे समय से चले आ रहे इस तलाक विवाद पर लोगों की निगाहें हैं। पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के फैसले के बाद तेजप्रताप यादव लगातार अपने परिवार से भी नाराज बताये जाते हैं। वे लंबे वक्त से घर से बाहर वृंदावन में है। इसलिए अब भी सवाल हीं है कि क्या तेजप्रताप यादव सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहेंगे?