भागलपुरः आगामी 15 दिसम्बर को अंग के युवाओं के साथ ‘सैंडिस कम्पाउंड’ में एक भव्य ‘अंग युवा महोत्सव’का आयोजन होगा। ये भागलपुर के इतिहास में पहली बार होगा जब 25000 युवा एक साथ एक स्थान पर राजनीतिक, सांस्कृतिक या धार्मिक कारणों से नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए एक स्थान पर एकत्रित होंगे।इस भव्य आयोजन की थीम राष्ट्र का नवनिर्माण और राष्ट्र के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका।
जिसमे एक्स एल आर आई, जमशेदपुर के अलुमिनि लाईफ स्किल ट्रेनर तथा अंतर्राष्ट्रीय वक्ता प्रो० डॉ० देबज्योति मुखर्जी, सत्यापित लाईफ कोच कम मोटिवेटर तथा राष्ट्रीय स्तर के युवा मोटिवेशनल स्पीकर शशिश कुमार तिवारी एवं लाईफ स्किल ट्रेनिंग में पूरे देश ख्यात विकास कालिटा ( असम से ) के नेतृत्व में संपू्र्ण देश से कई जानी-मानी हस्तियों के इस कार्यक्रम में शिरकत करने के कयास लगाये जा रहे हैं।
आंकलन-कर्ताओं का अनुमान है कि यह अभी तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा।आयोजकों का कहना है कि यह देश की दिशा-दशा से युवाओं को रूबरू करवाने का एक बहुमूल्य प्रयास है और यह आने वाले दिनों में गांधी मैदान, पटना से लेकर रामलीला मैदान, नई दिल्ली तक जारी रहेगा।सूबे के 8 जिले ( भागलपुर, मुंगेर, बाँका, जमुई, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, बेगुसराय ) और पडोसी राज्य झारखंड के 5 जिले ( पाकुड, साहिबगंज, गोड्डा, दुमका, देवघर ) से युवा इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।