
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आज सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर बेहद आक्रामक अंदाज में हमला बोला। राबड़ी देवी ने कहा कि राजद की सरकार में जंगलराज का झूठा आरोप लगाने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी बिहार में महाजंगलराज की सरकार चला रहे हैं। राबड़ी ने कहा कि यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से टूट चुकी है। प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं लगातार हो रही हैं। स्थिति यह है कि हर मामले में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट को संज्ञान लेना पड़ता है। राबड़ी देवी ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट को बधाई देते हैं कि वह इन सब मामलों पर सरकार को फटकार लगा रही है। इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी लॉ एंड ऑर्डर के मसले पर सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरा। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। जाहिर है बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान बिहार की सियासी लड़ाई और तल्ख हो चली है विपक्ष सरकार पर हमलावर है और इन हमलों से बिहार की राजनीति का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है।