
बिहार ब्रेकिंग

बिहार विधानमंडल के दूसरे दिन आज सदन की कार्यवाही में हंगामे के पूरे आसार है। बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से जुड़ी बेहद अहम खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक राजद ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है और साथ हीं यह धमकी भी दी है कि अगर सरकार ने कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूरी न हीं दी तो राजद सदन को चलने नहीं देगी। सत्र के पहले दिन बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव के उपस्थित नहीं हुए थे। हालांकि, विधान परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी सदन में मौजूद थीं। राजद ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया है।
जानकारी के मुताबिक, राजद विधायक समीर महासेठ ने कहा है कि बिहार के बढ़ते अपराध को लेकर कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया गया है। सरकार यदि कार्य स्थगन के प्रस्ताव को नहीं मानती है तो सदन को चलने नहीं दिया जायेगा. वहीं, राजद नेता ललित यादव ने भी कहा है कि सरकार यदि प्रस्ताव को नहीं मानती है, तो सदन को नहीं चलने दिया जायेगा।