
बिहार ब्रेकिंग

बिहार विधानमंडल के शीतकाली सत्र का आज दूसरा दिन है। कल पहले दिन सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी थी। आज शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। जबकि दोपहर 12 बजे से विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होगी। सत्र के दूसरे दिन आज सदन में विपक्ष के हंगामे के आसार हैं। विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधायक दल की बैठक लेंगे। इस बैठक में विपक्ष की रणनीतियों पर चर्चा होगी। इस सत्र में दो विधेयक, गैर सरकारी संकल्प और द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होंगे। विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं. इस दौरान सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में विपक्ष है। राज्य में कानून-व्यवस्था, मंजू वर्मा की गिरफ्तारी में देरी, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम, पटना पुलिस लाइन में उपद्रव सहित कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। वहीं, कैग की रिपोर्ट में दरभंगा और मुजफ्फरपुर ट्रेजरी से ही दो अरब 33 करोड़ 23 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता का मामला भी गरमा सकता है।