सेंट्रल डेस्कः भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री और बीजेपी वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के करीबी रहे चंदन मित्रा ने बीजेपी को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में आज भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य चंदन मित्रा और पश्चिम बंगाल विधानसभा के चार कांग्रेसी विधायक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस विधायक समर मुखर्जी, अबु ताहिर, सबीना यास्मीन और अखरूजमां तृणमूल में शामिल हो गए। चंदन मित्रा ने कुछ दिन पहले ही भाजपा से इस्तीफा दिया था। तृणमूल की वार्षिक शहीद दिवस रैली के दौरान ये लोग पार्टी में शामिल हुए।