
बिहार ब्रेकिंग

तेजप्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के फैसले पर कायम हैं और फिलहाल संकेत यही है कि वे तलाक की अपनी अर्जी वापस नहीं लेंगे। उन्हें मनाने की सारी कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। इस बीच चंद्रिका राय के परिवार ने भी लालू परिवार से दूरी बना ली है। कयास हैं कि चंद्रिका राय का परिवार भी तेजप्रताप के आरोपों का जबाद देने की तैयारी कर रहा है। हांलाकि तेजप्रताप यादव को मनाने की कोशिशें हुई। कयास भी लग रहे थे कि तेजप्रताप तलाक पर नरम पर जाएंगे लेकिंन ये तमाम कयास खारिज होते हुए नजर आ रहे हैं।तेजप्रताप पटना से दूर वृंदावन में रहकर इन कोशिश को नाकाम कर दिया। ऐसे अटकलें लगाईं जा रही थी कि व्यवहार न्यायालय में 29 को सुनवाई की तारीख लगी है। अंदरखाने से ऐसी खबरें आ रही थी कि उस दिन तेजप्रताप यादव तलाक की याचिक वापस ले सकते हैं। लेकिन तेजप्रताप यादव ने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया है। तेजप्रताप यादव के वकीलों ने साफ कर दिया है कि याचिका वापस लेने संबंधी कोई निर्देश नहीं हैं। जाहिर है तेजप्रातप यादव के तलाक के फैसले के लालू परिवार और चंद्रिका राय के परिवार के बीच भी दूरियां बढ़ रही है और फिलहाल संकेत यही है कि यह विवाद फिलहाल थमने वाला नहीं है।