बिहार ब्रेकिंग
राम मंदिर को लेकर देश की राजनीति में उबाल है। चुनावी मौसम में मंदिर पर सियासत तेज है। राम मंदिर पर सियासत की तपिश बिहार के सियासी गलियारों में भी महसूस की जा सकती है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को चुनौती दी है कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो उन फैसलों का समर्थन करें जो अयोध्या की धर्मसभा में लिये गये हैं।डिप्टी सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के जजों पर महाभियोग लाने का दबाव बनाकर राम मंदिर मामले की सुनवाई टलवायी, जिससे करोड़ों राम भक्तों और साधु-संतों में आक्रोश बढ़ा। यदि राबड़ी देवी और राजद नेताओं में हिम्मत हो, तो वे अयोध्या की धर्म सभा में लिये गए फैसले का समर्थन करने की घोषणा करें। मंदिर मुद्दे का समर्थन कर राजद काम काज में बाधा डालने के पाप से मुक्त हो सकता है। एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि यह राम मंदिर आंदोलन की सबसे बड़ी सफलता है कि 1990 में आडवाणी जी की रथयात्रा रोक कर केंद्र की गैरकांग्रेसी सरकार गिराने और देश भर में तनाव का माहौल पैदा करने वाले लालू प्रसाद की पार्टी भी आज जनता की आस्था के विरुद्ध जाकर मंदिर निर्माण का विरोध करने की हैसियत में नहीं है।