बिहार ब्रेकिंगः सोशल साइट पर आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करना ‘जाप’ के कुछ छात्र नेताओं को मंहगा पड़ा है। बिहार के मधेपुरा में उदाकिशुनगंज थाने के एएसआइ रामनिवास सिंह ने किशुनगंज एसडीपीओ सीपी यादव के खिलाफ सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में उदाकिशुनगंज थाने में प्रथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी थानाध्यक्ष ललितेस्वर पांडेय ने बताया है कि असामाजिक लोग हैं जो अपने आप को जाप का नेता एवं सक्रिय सदस्य कहते हैं, लेकिन इनका क्रियाकलाप कहीं से भी छात्र नेता के आचरण के किसी संगठन के कार्यकर्ता जैसा नहीं है. यह लोग थाना क्षेत्र के लोगों का दिग्भ्रमित करते हैं तथा क्षेत्र में दहशत फैलाते रहते हैं. इन लोगों के आचरण व गतिविधि से क्षेत्र की आमजन काफी परेशान हैं. इन लोगों के भय से लोग आवाज नहीं उठा पाते हैं. आरोपित लोगों के द्वारा थाना क्षेत्र में कई प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया है.
गौरतलब है कि दर्ज प्राथमिकी में निर्भय यादव, नितीश राणा, सोनू झा, दुर्गानंद उर्फ दुर्गा यादव, जितेंद्र यादव, श्रवण यादव, मंटू झा, नीतीश नायक, रिशु राज, अमर आशीष, सुंदरम कुमार, साकिब अयाज तथा राहुल यादव सहित 20 से 25 अज्ञात और असमाजिक तत्वों को नामजद किया गया है