
बिहार ब्रेकिंग-असद्दूर रहमान-कटिहार
कटिहार में उपमेयर मंज़ूर खान के भाई शेरू खान पर जानलेवा हमला। पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार। कदवा विधायक शकील अहमद के नाम का बोर्ड लगा हुआ गाडी पर सवार होकर आरोपी अनवर लाइसेंसी पिस्टल लेकर शेरू को धमकाने पहुंचा था अनवर। घायल शेरू ने बताया की वो जब दूकान जा रहा था पहले अनवर ने पीछे से बुलाकर गाली गलौज करते हुए उसके गले के पास चाक़ू भिड़ा दिया और पैसे की मांग करने लगा जब जान बचाने के लिए उसने अनवर को ज़मीन पर गिरा दिया तो अनवर लाइसेंसी पिस्टल उसपर तान दिया। लोगों के बीच बचाव पर उसकी जान बच गई। बाद में सुचना पर तुरन्त घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला के घटनास्थल से उसको हिरासत में लिए वहीँ गिरफ्तार अनवर का कहना है की वो लड़की का आरामिल चलाता है। बकाया पैसे की लेंन देन की मांग को लेकर कुछ बहस जरूर हुई है पर चाक़ू मारना और बन्दुक तानने जैसी बात सच नहीं है। शेरू खान और उसका पूरा परिवार उससे पैसे उधार लेकर चुकता नहीं कर रहा है और राजनीति की रसूक पर पैसे की मांग पर उसे बेवजह फंसा रहा है। हालांकि आरोपी अनवर ने कदवा विधायक शकील अहमद के बोर्ड को अपने गाडी में लगाकर घूमने के सवाल पर अपनी गलती मान ली है। नगर थाना पुलिस ने आरोपी अनवर को जेल भेज दिया है।
