बिहार डेस्कः शेखपुरा के बरबीघा ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पंकज कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है। मामले में बीडीओ द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद जदयू के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार सहित तीन लोगों के खिलाफ बरबीघा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बीडीओ ने अपनी शिकायत में कहा है कि शौचालय निर्माण के नाम पर रंगदारी मांगी गयी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी।