बिहार ब्रेकिंगः सीट शेयरिंग पर किसी भी बातचीत के लिए बीजेपी को 30 नंवबर तक का अल्टीमेटम देने वाले उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी को अंतिम पैगाम भेज दिया है। दरअसल उपेन्द्र कुशवाहा ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने इशारों हीं इशारों में हाल-ए-दिल बयां किया है। अपने ट्वीट में उपेन्द्र कुशवाहा ने लिखा कि ‘दो न्याय अगर तो ज्यादा दो! पर, इसमें यदि बाधा हो। तो दे दो केवल हमारा सम्मान, रखो अपनी धरती तमाम।’’ जाहिर है उपेन्द्र कुशवाहा ने शहादत की तैयारी कर ली है। पहले कुशवाहा ने मुंगेर में कहा था कि वो अपमान के साथ वे एनडीए में नहीं बने रह सकते.
लेकिन साथ ही उन्होंने ये विश्वास भी जताया कि अगर प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप किया तो उनके साथ न्याय हो सकता है. जाहिर है, कुशवाहा अभी भी च्ड मोदी से उम्मीद लगाए हुए हैं. वैसे उपेन्द्र कुशवाहा 30 नवम्बर तक सीट फाइनल करने का आखिरी डेडलाइन बीजेपी को दे चुके हैं.लेकिन 20 नवंबर को बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने ये कहकर कि उपेन्द्र कुशवाहा का उन्हें या उनकी पार्टी को कोई अल्टीमेटम नहीं मिला है। जाहिर है बीजेपी भी यह संदेश देना चाहती है कि उपेन्द्र कुशवाह की नाराजगी से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। कुल मिलाकर यह पाॅलिटिकल ड्रामा अब अपने क्लाइमेक्स की ओर बढ़ रहा है बस इंतजार उस डेडलाइन के खत्म होने का है जो उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी को सीटों की शेयरिंग के लिए दी है।