रिपोर्ट-मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई: लगातार उत्पाद विभाग के द्वारा शराब माफिया के मंसूबे पर पानी फेरते हुए शराब की बड़ी से बड़ी खेप को बरामद कर रहे है लेकिन फिर भी शराब माफिया अपने गोरख धंधों से बाज़ नहीं आ रहे हैं। शराब माफिया अवैध शराब की तस्करी के लिए अलग-अलग हतकंडे अपना रहे हैं। कभी वाहन में बॉक्स बना कर तो कभी सब्ज़ी, चुना, रुई के नीचे से शराब की तस्करी करते नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले तो एक वाहन में प्रेस की स्टीकर लगा कर शराब की तस्करी करते दिखे तो आज रविवार को शराब माफिया ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस अवैध धंधे में एम्बुलेंस को ही निशाना बना लिया और मरीज की जगह स्ट्रेचर पर शराब रख कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। जिसे उत्पाद विभाग द्वारा एम्बुलेंस सहित शराब को जब्त किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एम्बुलेंस से शराब की बड़ी खेप झारखंड के गिरिडीह जिले से बिहार के समस्तीपुर जिले ले जाई जा रही है। सूचना के बाद उत्पाद विभाग की एक टीम गठित किया गया। टीम में मुख्य रूप से एएसआई मधुसूदन, इंस्पेक्टर अंकेश राय सहित उत्पाद सिपाही रंजीत, उत्तम, गौतम आदि को शामिल किया गया और चकाई के सरौन गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को देख एम्बुलेंस छोड़कर चालक फरार हो गया। जब एम्बुलेंस की जांच की गई तो उसमें से 50 कार्टून विदेशी शराब पाया गया।