
बिहार ब्रेकिंगः ठंड ने दस्तक दी है और धीरे-धीरे यह अपने रंग में आ रही है। ठंड बढ़ रही है और आने वाले दिनों धुंध और कोहरा भी बढ़ेगा। धुंध और कोहरे का असर हवाई उड़ानों पर होगा। 1 दिसम्बर से पटना एयरपोर्ट से विभिन्न महानगरों से पटना आनेवाली एवं यहां से विभिन्न महानगरों को जाने वाली एक दर्जन फ्लाइट रद्द रहेगी।धुंध व घने कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर उनका परिचालन बंद रहेगा. इनमें सुबह और देर शाम में पटना से उड़ने वाली फ्लाइटें शामिल हैं.

सुबह 10 बजे तक की सभी फ्लाइटें रद्द हो जायेगी. जबकि, शाम आठ बजे के बाद के फ्लाइट नहीं उड़ेंगे. विदित हो कि 28 अक्टूबर से लागू विंटर शेडयूल में पटना से ऑपरेट करने वाले विभिन्न एयरलाइंसों ने आठ फ्लाइटों को एक दिसंबर से स्थगित करने की घोषणा की थी. पिछले तीन-चार दिनों के मौसम के मिजाज को देखते हुए एयरलाइंसों ने चार और फ्लाइटों को रद्द करने का निर्णय लिया है.