बिहार ब्रेकिंगः शनिवार की शाम गोलघर परिसर संगीत से गुलजार रहा। आसमान के नीचे जगमगाती रोशन के बीच म्यूजिक से शाम गुलजार थी। एक से एक मनमोहक सुरों से श्रोता मुग्ध थे। राजधानी पटना में रेणुका आर्ट के 24वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम सफर 2018 इंस्टूमेंटल म्यूजिक फ्यूजन में में संगीत के सुरमाओं ने जमकर धमाल मचाया।
इस बीच वायलिन प्लेयर राजेश जायसवाल की बाजीगरी भी देखने को मिली।राजेश जायसवाल बिहार के जाने-माने वायलिन प्लेयर हैं और उन्होंने देश के जाने-माने गजल और भजन गायकों के साथ संगत किया है. उस्ताद मेंहदी हसन, गुलाम अली, भुपिंदर सिंह, उस्ताद अहमद हुसैन व मुहम्मद हुसैन के साथ ही अनुप जलोटा जैसे महारथियों को भी वायलिन के सुरों से प्रभावित किया है. कई सम्मान और पुरस्कारों के साथ ही राजेश जायसवाल को नक्षत्र मीडिया की तरफ से भी संगीत के क्षेत्र में लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. आज भी राजेश जायसवाल तकरीबन छह घंटे रियाज करते हैं जो उन्हें दूसरों से बिल्कुल अलग करता है.
संगीत की इस सुरमयी शाम में श्रोताओं ने खूब आनंद उठाया और शास्त्रीय एवं सुगम संगीत के अलग-अलग प्रदर्शनों से देर शाम तक झूमते रहे. इस कार्यक्रम में जस्टिस मिहिर कुमार झा, विधायक व पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व मंत्री सम्राट चैधरी, सेंट्रल बैंक के जोनल हेड एमके बजाज, पाटलीपुत्रा सेंट्रल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर बकारूजमा सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।