
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बिहार की पूणिर्या लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हांलाकि अभी तक यह कयास हीं है क्योंकि भले हीं सीटों के दावेदार सामने आ रहे हैं लेकिन न तो महागठबंधन ने और न हीं एनडीए ने उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस बीच बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने दावेदारी ठोक दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले आ रही खबर के मुताबिक पूर्व सीएम मांझी ने इशारों हीं इशारों में पूर्णिया से चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं। पूर्णिया के सर्किट हाउस में एक न्यूज बेवसाइट से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम मांझी मांझी भले ही सीधे- सीधे कुछ भी कहने से बचते दिखे। लेकिन बातों- बातों में उन्होंने महागठबंधन की ओर से अपनी दावेदारी पेश करने के प्रतीकात्मक सन्देश दे डाले। उन्होंने कहा कि 6 लाख से ज्यादा एससी वोट हैं इसका बहुत बड़ा फायदा हमें मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन सब के बीच गौर करने वाली बात यह है कि लोकसभा चुनावों से ठीक पहले हम के ष्गरीब स्वाभिमान सम्मेलन का मेन मकसद सीएम नीतीश समेत सत्तापक्ष पर बरसने के साथ महागठबंधन को अपनी शक्ति का एहसास कराना था। इंदिरा गांधी स्टेडियम में जुटी अच्छी-खासी भीड़ व समूचे संबोधन में सीएम पर बरसना व लालू को खुश करने की कवायद करते दिखे जीतन राम मांझी