
बिहार ब्रेकिंग

राजधानी पटना से सटे फतुहा रेलवे स्टेशन पर बवाल की खबर है। यहां रेलकर्मी की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों नें फतुहा स्टेशन पर तोड़फोड़ की। घटना के संबंध में जो जानकारी मिल पा रही है उसके मुताबिक फतुहा रेलवे कॉलोनी स्थित पावर हाउस कक्ष में तैनात लाइनमैन रमेश राय की गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी गई। इससे उनके परिजन व स्थानीय लोग उग्र हो गए। मामला फतुहा थाना व जीआरपी के बीच सीमा विवाद के पेच में फंस जाने के बाद परिजन व स्थानीय लोग फतुहा स्टेशन पहुंच गए। देखते ही देखते सैकड़ों लोग वहां जमा हो गए। उसके बाद प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे के सभी दफ्तरों जीआरपी कक्ष, आरपीएफ कक्ष, सूचना प्रसारण केंद्र के साथ स्टेशन पर स्थित सभी दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। दफ्तरों में रखे कुर्सी, टेबल, कंप्यूटर, फोन समेत सभी सामान को पटक कर तोड़ दिया। दफ्तरों में लगे शीशे को भी पथराव कर चकनाचूर कर दिया। फतुहा स्टेशन पर आक्रोशितों के इस बवाल ने इतना भीषण रूख अख्तियार कर लिया कि दर्जनों लोग इस की चपेट में आ गये। आक्रोशित लोगों ने फतुहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर खड़ी इस्लामपुर-पटना पैसेंजर को भी अपना निशाना बनाया। इस ट्रेन पर आक्रोशितों ने पथराव किया। इस पथराव की वजह से दर्जनभर रेल यात्री जख्मी हो गये।शनिवार की शाम पौने छह बजे से रात करीब सवा आठ बजे तक पूरा स्टेशन उग्र लोगों के कब्जा में रहा। किसी अनहोनी की आशंका व ट्रेनों में पथराव होने की आशंका को देखते हुए रेल प्रशासन ने करीब ढाई घंटे तक रेल परिचालन रोक दिया। कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त यात्रियों की खासी तादाद थी। पथराव होने से स्टेशन पर भदगड़ मच गई।