
बिहार ब्रेकिंगः तलाक को लेकर तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच रिश्तों की तल्खी और बढ़ सकती है। तेजप्रताप तलाक प्रकरण को लेकर सूत्रों के हवाले से जो बड़ी जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक ऐश्वर्या का परिवार अब तेजप्रताप यादव द्वारा लगाये गये आरोपों के जवाब देने की तैयारी कर रहा है। गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इस अर्जी में तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी पर लगाए ज्यादातार आरोपों को तेजप्रताप ने मीडिया के सामने भी जाहिर किया है। अब खबर है कि ऐश्वर्या का परिवार तेजप्रताप के आरोपों के जबाव देने की तैयारी कर रहा है। 29 नवंबर को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होनी है। उसी दिन यह तय होना है कि आगे इस केस का क्या होगा। इस बीच ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय ने पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक की उस अर्जी की सर्टिफाइड काॅपी निकलवा ली है जिसे तेजप्रताप ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए कोर्ट में दाखिल किया है। ऐश्वर्या के परिवार द्वारा तलाक की अर्जी की सर्टिफाइड काॅपी निकलवाने का मतलब यही निकाला जा रहा है कि ऐश्वर्या का परिवार अब तेजप्रताप के आरोपों के जवाब देने की तैयारी कर रहा है। अगले हफ्ते गुरुवार 29 नवंबर को कोर्ट में सुनवाई के लिए लिस्ट किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को इस केस की रिपोर्टिंग हो जाएगी। इस मामले में कोर्ट की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है। केस को अब एडमिशन के लिए तैयार किया जाएगा. इस क्रम में आज शनिवार को केस रिकॉर्ड को रिपोर्टिंग के लिए पुट-अप करा दिया गया है। बता दें कि तेजप्रताप यादव ने इसी माह 2 नवंबर को पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी फाइल की थी। तेजप्रताप ने याचिका में कहा है कि वह ऐश्वर्या के साथ नहीं रहना नहीं चाहते हैं. उन्होंने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है।