
बिहार ब्रेकिंगः पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के संप हाउस के नाले में गिरे 10 वर्षीय मासूम दीपक का एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका लेकिन किसी और के घर का दीपक न बुझ जाए इसके लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दीपक की घटना को सबक मानते हुए सीएम नीतीश कुमार ने निगम के अधिकारियों के साथ आपात बैठक में कई जरूरी निर्देश दिये। पटना शहर में बने 29 हजार मैनहोल में से वर्तमान में एक हजार मैनहोल खुले हैं, जिन्हें 30 दिसंबर तक ढक लिया जायेगा. साथ ही मैनहोल कवर करने में होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए एक पॉलिसी भी तैयार की जायेगी.

शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना शहर की जल निकासी को लेकर समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी.पुनाईचक के मोहनपुर संप हाउस में 12 वर्षीय दीपक के गिरने के मामले की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ड्रेनेज सिस्टम की सफाई के साथ-साथ उसे कवर करने एवं उसमें जमे कचरे एवं गाद की समस्या का निराकरण के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि संप हाउस और ड्रेनेज के बीच जाली लगी होनी चाहिए ताकि ठोस वस्तु के प्रवाहित होने पर ड्रेनेज अवरुद्ध न हो.