
बिहार ब्रेकिंगः औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को टिफिन बम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह कामयाबी खैरा सरेम गांव से हाथ लगी है। गिरफ्तार नक्सली के पास से एक देसी कार्बाइन, देसी पिस्टल, दो आईईडी, व टिफिन बम और बलास्ट करने वाला तार भी बरामद हुआ है।बताया जा रहा है कि वह इन हथियारों व बम के सहारे एक गांव में कार्य कर रही एक कंपनी में दहशत फैलाना चाहता था.

खैरा सरेम गांव में गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी पाइपलाइन बिछाने का कार्य कर रही है. इस कंपनी से लेवी लेने के उद्देश्य से वह उक्त गांव में बैनर टांग कर दहशत फैला रहा था.कंपनी में दहशत फैलने के दौरान गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली का नाम धनंजय यादव उर्फ मोनू यादव है. वह गांव में लाल रंग के बैनर पर धमकी भरा संदेश लिखकर उक्त कंपनी से लेनी वसूलने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबे को कामयाब नहीं होने दी. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे मुफस्सिल थाना के खैरा सरेम गांव के पास से गिरफ्तार किया है. इस पूरी कार्रवाई को औरंगाबाद एएसपी राजे
ा कुमार के निर्देश पर पुलिस ने अंजाम दिया है।