बिहार ब्रेकिंगः राजद और जदयू के बीच की लड़ाई चुनावी मौसम में और आक्रामक हो गयी है। इस बार सीटों की शेयरिंग को लेकर जेडीयू ने लालू-तेजस्वी पर हमला किया है। महागठबंधन में सीटों की शेयरिंग पर तंज कसते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लिखा है कि महागठबंधन में सीटों का फैसला तो होटवार जेल से होगा। अपने ट्वीट में नीरज कुमार ने लिखा कि-‘ महागठबंधन के नेता भले हीं लाख सफाई दे दें, दावा कर लें, लेकिन हकीकत है कि होटवार जेल का अपाॅइंटमेंट मिलने के बाद हीं सीट बंटवारे पर कोई अंतिम फैसला होगा। ऐसे भी अध्यक्ष होटवार जेल में हैं और उनकी विरासत संभालने वाले दिल्ली कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं। यही तो राजनीति है!्!
जाहिर है जदयू और राजद के बीच की सियासी लड़ाई और तल्ख हो चली है। जेडीयू और राजद के बीच की तल्ख सियासी लड़ाई अक्सर बिहार की राजनीति को गरमाती रही है। जेल जाने के बाद भी लालू अक्सर जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार पर अपने ट्वीट्स के जरिए हमले करते रहे हैं। तेजस्वी यादव भी जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार पर अक्सर हमलावर होते हैं। चुनावी मौसम में यह लड़ाई और अक्रामक हुई है।