
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर थे। पूर्व सीएम बेगूसराय के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बेहत तल्ख अंदाज में सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार को यह डर था कि कहीं मैं शेड्यूल कास्ट का बड़ा नेता न बन जाउं इसलिए समय से पहले मुझे पद से हटा दिया।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की बेचैनी इस बात से बढ़ गई कि मांझी मुसहर जाति का है. शिड्यूल कास्ट के लोगों के सामाजिक उत्थान की बात सोचता है.

राज्य का विकास कर रहा है. एक प्लानिंग के तहत मुझे हटाया गया. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार को डर था कि यह आगे चल कर शिड्यूल कास्ट का बड़ा नेता बन जाएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सभी को ठगा है. पहले उन्होंने दिग्विजय सिंह, जार्ज और अब शरद यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि इन्ही नेताओं के बल पर आज नीतीश कुमार सीएम हैं।मांझी ने कहा कि उन सबों ने मिलकर नीतीश कुमार को आगे बढ़ाने का काम किया. लेकिन नीतीश इतने बड़े ठग निकले कि सभी को साइड कर दिया।
बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार लूट, हत्या, रेप जैसी आपराधिक वारदात हो रही है और सीएम नीतीश कुमार खुद को सुशासन बाबू कहलवाने में बिजी हैं।