
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के सरकारी अस्पतालों में हड़ताल से हलकान गरीब मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। डाॅक्टरों की हड़ताल 2 दिसम्बर तक टल गयी है हांलाकि डाॅक्टर भोजपुर डीएम पर कार्रवाई की मांग पर अभी कायम है।
अब इस मामले में दिसंबर के पहले हफ्ते में डॉक्टरों की बैठक होगी फिर आगे की रणनीति डॉक्टर तय करेगें.आरा सदर अस्पताल के डॉक्टर के साथ बदसलूकी को लेकर नाराज डॉक्टर दिसंबर में बैठक करेगें. ठभ्।ै। की कार्यसमिति की होनेवाली बैठक में डॉक्टर फैसला लेगें. यानी अगर भोजपुर डीएम के खिलाफ कारवाई नहीं हुई तो आगे भी हड़ताल शुरू हो सकती है. फिलहाल डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म करते हुए दिसंबर के पहले सप्ताह तह सरकार को इस मामले में डीएम के खिलाफ कारवाई करने का अल्टीमेटम दे दिया है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक अगर दिसंबर तक सरकार ने डॉक्टरों की पिटाई मामले में कोई कड़ा फैसला नहीं लिया तो संघ कोई बड़ा डिसीजन ले सकता है. फिलहाल ठभ्।ै। और प्ड। दोनों ने हड़ताल को स्थगित कर दिया है.हड़ताल के खत्म हो जाने के बाद से ही आज 24 नवंबर से एक बार फिर सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बहाल हो गई है. सभी डॉक्टर एक बार फिर से काम पर लौट आये हैं. लेकिन भोजपुर के मरीजों के लिए एक बुरी खबर भी है. भोजपुर जिले के आरा के डॉक्टर अभी भी काम पर आने के लिए तैयार नहीं हैं. आरा में अभी भी डॉक्टर हड़ताल खत्म करने पर राजी नहीं हैं