
बिहार ब्रेकिंग: राम मंदिर निर्माण को लेकर देश की सियासत में उबाल बढ़ने की संभावना है। राम मंदिर को लेकर देश की सियासत पहले से सुलगती रही है लेकिन चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों के अंदरखाने भी हलचल तेज हो गयी है। बीजेपी के सहयोगी शिवसेना के सुप्रीमो उद्वव ठाकरे नें पहले हीं ‘पहले मंदिर फिर सरकार’ का नारा देकर राजनीति को गरमा दिया है। इस बीच खबर है कि बड़ी संख्या में शिवसैनिक जय श्री राम का नारा लगाते हुए अयोध्या पहुंच रहे हैं।

वहीं आज उद्धव ठाकरे भी अयोध्या पहुंचेंगे।जबकि रविवार को साधु-संतों की विराट धर्म संसद होने जा रही है .उद्धव ठाकरे अयोध्या में रैली को संबोधित करने के अलावा साधु संतों के साथ भी बैठक भी करेंगे.योध्या में शिवसेना के कार्यकर्ता जय श्री राम का नारा लगाते हुए मुंबई, ठाणे, कल्याण और नासिक के साथ कई दूसरे शहरों से ट्रेन से पहुंच रहे हैं. जो अयोध्या नहीं जा पाए, वो शनिवार शाम को अपने अपने इलाकों के मंदिरों में महाआरती कर शिवसेना के आंदोलन को समर्थन देंगे. अयोध्या में बिगड़ते दिख रहे माहौल के संबंध में यहां के कलेक्टर ने कहा है कि शहर में डर का कोई माहौल नहीं है. शिवसेना और वीएचपी ने अपने कार्यक्रमों के लिए पहले से इजाजत ले ली है. दूसरी तरफ, अयोध्या में पुलिस प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा हुआ है.