
बिहार ब्रेकिंगः दीपक को ढूंढने की तमाम कोशिशें बेकार साबित हुई हैं। उसकी तलाश में सिर्फ नाकामी ही हाथ लगी है। दीपक को नाले में गिरे हुए सिर्फ कई दिन बीत चुके हैं लेकिन अबतक उसे तलाशा नहीं जा सका है। इस बीच सीएम नीतीश कुमार आज इस मामले में निगम के अधिकारियों के साथ आपात बैठक करेंगे।नीतीश कुमार ने दीपक मामले पर शनिवार को निगम अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है. सीएम ने दीपक को ढूंढने के लिए निगम के अब तक किए गए प्रयासों की रिपोर्ट मांगी है. मुख्यमंत्री इस बात की जानकारी लेंगे कि दीपक के रेस्क्यू के लिए निगम ने अब तक किस तरह का ऑपरेशन चलाया है और इतने दिनों के बाद भी आखिर दीपक क्यों बरामद नहीं हो पाया.

आपको बता दें कि नगर निगम, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार दीपक की बरामदगी के लिए कोशिश कर रही है. वो शनिवार को 4 फीट गहरे नाले में गिर गया था. उसकी खोज के लिए सर्च टीम अलग-अलग तरकीब अपना रही है. दीपक के डमी पुतले को उसी संप हाउस के नाले में भी डाला गया, जहां वो गिरा था. लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई.