
बिहार ब्रेकिंगः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौट आए हैं। पटना पहुंचते हीं उन्होंने पहला हमला बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर किया। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में घोटालों की सरकार चल रही है। सीएम नीतीश कुमार अब तक के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री है।ं दरअसल तेजस्वी यादव के पटना में एक कार्यक्रम में शिरकत करने जाना था इसलिए वो दिल्ली से पटना लौटे थे।

बता दें कि किसी निजी प्रोग्राम को लेकर तेजस्वी दो तीन दिनों से दिल्ली दौरे पर थे. इसके अलावा पिछले कई दिनों से भी तेजस्वी अपने घरेलू कलह के चलते राजनीति बयानबाजी से किनारे दिख रहे थे. लेकिन अब एक बार फिर पटना पहुंचते हीं तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर हमलावर हो गये। वैसे सीएम पर तेजस्वी यादव का हमला नया नहीं है बल्कि अक्सर वे उनपर हमलावर रहते हैं। लगातार अपने बयानों और ट्वीट्स के जरिए सीएम पर निशाना साधने वाले तेजस्वी के वार का पलटवार भी अक्सर जेडीयू खेमे से आ हीं जाता है।