
भोजपुर डीएम को हटाने की मांग को लेकर बिहार के सरकारी अस्पतालों के डाॅक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। बिहार के सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं ठप्प है और फिलहाल परिस्थिति में बदलाव होता नजर नहीं आ रहा क्योंकि आईएमए ने भी साफ किया है कि फिलहाल यह हड़ताल जारी रहेगी।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल इस पूरे विवाद की जो बतायी जा रही है वो यह है कि अनुसार डीएम संजीव कुमार मंगलवार को डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे. इस दौरान दोपहर करीब दो बजे डीएम ने डॉक्टर टीए अंसारी को कॉल की. तब डॉक्टर ने इमरजेंसी वार्ड में होने की बात कहते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद डीएम ने गार्डों को भेजकर डॉक्टर को जबरन अपने आवास पर बुला लिया. और फिर बवाल शुरू हो गया. इसके बाद प्रशासन और डाॅक्टरों के बीच ठन गयी है। आईएमए और भाषा ने भी एलान कर दिया है कि हड़ताल खत्म नहीं होगी। जाहिर है इस टकराव की कीमत वे मरीज चुकाएंगे जो इलाज की आस लेकर बिहार के सरकारी अस्पतालों का रूख करते हैं।
उधर आरा में डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. डॉक्टरों के आवास के बाहर इश्तेहार चिपका दिया गया है. जिसमे स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं स्पष्टीकरण नहीं देने पर विभाग की ओर से कार्रवाई की बात कही गई है.