बिहार डेस्क-रविशंकर
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर रेल ने विशेष तैयारी की है। इस दौरान हाथीदह जंक्शन पर 30 अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है जिनमें दो महिला आरक्षी एवं 5 इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी भी शामिल हैं। आपको बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पिछले कई वर्षों में दर्जनों लोगों ने ट्रेन की चपेट में आकर जान गवाई है उनमें से खासकर महिलाएं और बच्चों की संख्या अधिक रही हैं। इसे देखते हुए रेल ने अपनी ओर से अतिरिक्त बल तैनात कर किसी भी तरह की अनहोनी को घटित होने से बचाने की कवायद की है। वही आरपीएफ मोकामा के द्वारा भी बल की तैनाती की गई है साथ ही पटना जिला पुलिस बल के एएसपी लिपि सिंह ने हमारे संवाददाता को बातचीत में बताया कि उन्होंने भी मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की मांग की है, जिन्हें हाथीदह में तैनात किया जाएगा। आपको बता दें कि हाथीदह में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की भीड़ उतरती है जो मगध क्षेत्र के विभिन्न जिलों से गंगा स्नान को आते हैं। और गंगा स्नान कर वापस अपने घरों को जाते हैं। उनके लिए हाथीदह जंक्शन ही एकमात्र विकल्प है इसलिए हाथीदह में अतिरिक्त व्यवस्था जरूरी भी है। उक्त जानकारी पटना के रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत के दौरान दी।