बिहार डेस्कः नगर के नन्द उच्च विद्यालय के सभागार मे गुरुवार को डीडीसी अखिलेश प्रसाद सिंह ने एक दिवसीय कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया के साथ बैठक की. बैठक में डीडीसी ने मुखिया के समक्ष सात निश्चय योजना की समीक्षा की एवं कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया. डीडीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वैसे लाभुकों के भवन बनवाने में सहयोग करें, जो लाभुक भवन निर्माण की राशि ले चुके हैं और अब तक भवन का निर्माण नहीं कराया है. वहीं प्रखंड समन्वयक जमाल अफरोज को निर्देशित करते हुए कहा कि शौचालय निर्माण करा लेने वाले लाभुकों को जल्द से जल्द अनुदान की राशि का भुगतान करे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. वहीं बीडीओ अंतिमा कुमारी को निर्देशित करते हुए प्रखंड के सभी चयनित वार्डों की राशि को भी ससमय स्थानांतरित करने को कहा. वहीं मनरेगा कार्यों की भी समीक्षा डीडीसी ने की. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हो रहे कार्यो जल नल योजना, गली नाली, योजना की भी समीक्षा किया. डीडीसी ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व मुखिया को निर्देशित करते हुए कहा कि जितनी भी योजनाएं चल रही है. सभी योजनाएं जमीनी स्तर पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करे ।